कोयला घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने रविवार 21 फ़रवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को नोटिस दिया है। समाचार पत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को पश्चिम बंगाल स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से कोयला चोरी के मामले में जांच अधिकारी पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार की ओर से जारी नोटिस दिया गया है। रुजिरा 23 फरवरी को सुबह 11 बजे जांच के लिए पेश हो सकती हैं।
आपको बता दें की बंगाल चुनाव भी आने वाला है हालांकि अभी कोई डेट तय नहीं हुई है लेकिन चुनाव से पहले यहाँ पर राजनीति तेज हो गई है।
क्या है कोयला घोटाला?
NDTV इण्डिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 27 नवंबर को सीबीआई की कोलकाता एंटी करप्शन ब्रांच ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लीजहोल्ड एरिया से कोयले के अवैध खनन के संबंध में भ्रष्टाचार और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया था। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन करती है।
सोना तस्करी का भी लग चुका है आरोप
2019 में लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च को रुजिरा को कोलकाता एयरपोर्ट पर दो किलो सोने के साथ पकड़ा गया था। उनके ऊपर आरोप लगे थे कि वह बैंकाक से अवैध तरीके से सोना लाई हैं।
45 जगहों पर मारे छापे
केस दर्ज करने के अगले ही दिन सीबीआई ने 28 नवंबर, 2020 को पश्चिम बंगाल में 45 जगहों पर छापे मारे थे। इनमें से ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के ठिकाने भी शामिल थे।
करोड़ों में बताई जा रही है कोयले की कीमत
बताया जा रहा है कि अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को बाजार में बेचा जाता था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोयले की कीमत करोड़ों में है। पश्चिम बंगाल में एक रैकेट द्वारा कई सालों तक ब्लैक मार्केट में भी कोयला बेचा गया।
क्या बोले अभिषेक बनर्जी…
*हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी खत्म किया जाएगा। सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें भूमि कानून पर पूरा भरोसा है।*
https://twitter.com/abhishekaitc/status/1363439657200070657
ममता बनर्जी ने ट्वीट में क्या कहा….
*कृपया हम लोगों को डराएं नहीं और न ही जेल की धमकी दें। हमारी लड़ाई लंबी है हम डरेंगे नहीं। आज मैं आप लोगों से कहती हूं कि जब तक मैं जिंदा हूं, धमकियों से डरूंगी नहीं। हमारी रीढ़ को तोड़ना आसान नहीं।*
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल सीएम
कई शहरों तक फैला है कारोबार
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लेकर पुरुलिया और बांकुड़ा तक और झारखंड में धनबाद से लेकर रामगढ़ तक कोल पट्टी में कई ऐसी खदानें हैं। जहां खनन कार्य बंद पड़ा हुआ है लेकिन वहां माफिया अवैध खनन कार्य अब भी कर रहे हैं। नवंबर 2020 में सीबीआई ने इसी सिलसिले में ECL के कई अधिकारियों, कर्मचारियों समेत रेलवे और CISF के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मिलीभगत कर कोयले का अवैध खनन और चोरी कर रहे हैं।
लेखिका-ललिता