पहले मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठक की जा चुकी है। मेयर पद हेतु आप पार्टी की शैली ओबेरॉय व भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली।
आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर के रूप में चुनी गई हैं। बता दें, पहले मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठक की जा चुकी है। मेयर पद हेतु आप पार्टी की शैली ओबेरॉय व भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली। चुनाव में शैली को 150 वोट मिले तो वहीं भाजपा उम्मीदवार को 116 वोट मिलें।
एंडटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आप पार्टी ने 4 दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और इस जीत के साथ ही आप पार्टी ने नगर निकाय पर भाजपा के 15 सालों से चली आ रही सत्ता को खत्म कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में 9 सीट जीती थीं।
AAP's Shelly Oberoi elected Delhi Mayor
Read @ANI Story | https://t.co/AnaCNTj56b#ShellyOberoi #DelhiMayorElection #DelhiMayor #aamaadmiparty pic.twitter.com/zNdgqgLowf
— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2023
सीएम व डिप्टी सीएम ने दी बधाई
शैली ओबेरॉय की इस जीत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं द्वारा बधाई दी गयी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।”
गुंडे हार गये, जनता जीत गयी.
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार.
AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 22, 2023
कोर्ट के आदेश के बाद तय हुई थी चुनाव की तारीख
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को महापौर, उप महापौर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के अंदर नोटिस ज़ारी करने का आदेश दिया था। बता दें, कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश ज़ारी किया था।
उच्च अदालत ने यह भी कहा था कि उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी में नामित सदस्य महापौर चुनने के लिए मतदान नहीं कर सकते।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’