10 जनवरी 2019, ज़िला वाराणसी, hindi news
वाराणसी ज़िले में अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता। प्रधानमंत्री जी के संसदीय जन संपर्क कार्यालय रविन्द्रपुरी अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि मोदी जी ने जब सरकार बनाई थी तो उन्होंने वादा किया था कि 120 दिनों के अन्दर ही हम लोगों की परेशानियाँ ख़त्म हो जाएंगी। और हमारा मानदेय भी बढ़ा दिया जाएगा। पर अब तक ऐसा कुछ नही हुआ है। अपना सारा काम करने के बावजूद भी उन्हें केवल 4000 रूपए तक मानदेय दिया जा रहा है।