1 नवम्बर 2018, Adhaar Card, Hindi News
आधार और असुविधा: देश के 36 लाख नागरिक गरीबी रेखा के नीचे हैं। ऐसे में लाभकारी योजनाएं और सब्सिडी ज़िन्दगी और मौत के बीच का अंतर भी बन जाती हैं। सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश ने आधार पर कई सीमाएं लगाई हैं पर लाभकारी योजनाओं के लिए ये अभी भी अनिवार्य है।
आधार एक समस्यात्मक तंत्र का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश में सार्वजानिक वितरण प्रणाली को इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कि महोबा के एक परिवार के सदस्य की मौत भूख की वजह से हुई है।
उसकी मौत पर सरकार ने उन्हें तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने की बात तो करी थी लेकिन मृतक की पत्नी को योजनाओं तो दूर, उसे अब तक विदवा पेंशन का लाभ भी नही मिल पाया है। ‘आधुनिक’ आधार कार्ड एक ऐसी प्रणाली का हिस्सा है जहाँ जान पहले चली गई और राशन बाद में पहुंचा