जिला फतेपुर गांव सोनहि कोतवाली फतेपुर तहसील फतेपुरl जहां पर मृतक के परिवार वालों का कहना है कि हमारा बेटा 10 तारीख को घर से आया था और पढ़ाई लिखाई भी करता थाl बेटा गरीबी के कारण बनी मजदूरी का भी कुछ काम करता था जैसे कि महोबा गिट्टी भरने खलासी गिरी का काम करने के लिए आया थाl कबरई थाने से फोन गया है |
यह घटना तुम्हारे बेटे का एक्सीडेंट हो गया है यह घटना 14 मार्च लगभग 2:00 बजे रात की है महोबा जिले के गांव अलीपुरा की घटना हैl जब हम मौके पर आए हुए हैं तो हम लोगों को कोई नहीं मिला हुआ है नाही ड्राइवर का पता हैl अब हम कबरई थाने गए थे जिससे कबरई थाने केकी जाएगी और तुम्हारा मुकदमा भी लिखा जाएगा |
महोबा जिले में आए दिन के एक्सीडेंट के मामले आते हैं कबरई थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि यह घटना दो के लम सम हुए हैंl जिस पर हम लोगों ने पंचनामा भरा कर पोस्टमार्टम को भेज रहे हैंl जो मृतक के परिवार वालों को कार्यवाही करनी होगी वह बाद में मुकदमा लिखवा सकते हैं |
ये भी पढ़ें : चित्रकूट- गड्ढा मुक्त सड़क के वादे फेल, आये दिन हो रहे एक्सीडेंट