टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बकपुरा के ग्रामीणों ने दिनांक 10- 8 -2020 को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि बुडेरा मार्ग पर जटउवा तिगैला से आगे बैलाताल तिगैला खिरक तक जो मार्ग है लेकिन बैलाताल की खिरक से बाढ़ ई की की बंधियन पहुंचने के लिए कोई भी मार्ग नहीं है पगडंडी घास फूस एवं कीचड़ वाली एवं जगह-जगह पानी की भरा वाली रास्ता है |
जहां जीव जंतु जंगली जानवरों का भी आतंक रहता है जिसके कारण बाढ़ई की बधियन बैलाताल में स्थित स्कूल में बच्चे भी नहीं पहुंच पाते हैं करीब 50 लोगों के इस परिवार का मार्ग सड़क की भयंकर समस्या है खेतों से गुजारना पड़ता है अगर किसी की खेतों से गुजरते हैं तो लोग गाली-गलौच भी रहते हैं जिससे हम लोग बहुत ही परेशान हैं ऐसी स्थिति कई पीढ़ियों से बनी हुई है ऐसी ही स्थिति में सभी परिवार रहते हैं जिनके पशु मवेशी साहित खिरक को आने जाने के लिए कोई नहीं है और कई बार प्रधान से भी बोला है और कई बार यहां पहले आवेदन भी दे चुके हैं लेकिन हम लोग आज तक कोई सुनवाई नही हुई है यहां कलेक्टर सर को आवेदन देने आए हुए हैं |
कलेक्टर ने आश्वासन भी दिया है कि आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा अगर 10 दिन के अंदर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग धरना आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे हम लोग यही चाहते हैं कि हम लोगों को सड़क की व्यवस्था की जाए जिससे हमारे बच्चों को और हम लोगों को कोई परेशानी ना हो