जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव बेलरी और बराछी यहा से आने जाने के लिए पुल और सडक तीन किलो मीटर नही बना लोगो को आने जाने मे बहुत परेशानी होती है चार महिना लोग नाव से निकलते कई बार अधिकारी और विधायक को लिखित और सूचना दिया गया पर कुछ नही होता जब लोग बीमार हो जाते है तो तीन किलो मीटर चारपाई मे ले जाते है |
कई लोगो के इस तरह मे घटना हो गई यदि यहा सडक और ऊचाई पे पुल बना होता तो इस तरह से घटना न होती यदि डिलेवरी करवाने जाना होता है तो तीन किलो मीटर महिला को पैदल चलाते चुनाव के समय सभी संसद विधायक सभी लोग वादा कर जाते है की हम जीत जायेगे तो इस बार ऊचाई पे पुल और पक्की सडक बनवा देंगे पर जीतने के बाद कुछ नही करते वे कोई भी सरकार हो बरसात के सीजन मे आने जाने के लिए दोनो मीटिंग नाव से जाना पडता स्कूली बच्चे तैर के जाते है |
रोज का रोज पैसा नही होता तो इस तरह से होता बरसात के सीजन मे लोग पैदल भी नही निकल पाते इस तरह के स्थिति होती है हम लोग चप्पल जूता नही पहेन पाते आज भी पुल मे पानी भरा हुआ है उस पर लोग गिर जाये है लोग भीग जाते है बच्चे गिर के डूब जाते है इस तरह के स्थिति पच्चीस साल से बना है पर कोई अधिकारी ध्यान नही देते |