छतरपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नंबर वन स्कूल के सामने की घटना, बाइक साइकिल की टक्कर जैसी मामूली सी बात पर हुई छुरे बाजी,गंभीर हालत में घायल पहुंचा था जिला अस्पताल इलाज के दौरान हुई मौत, म्रतक का नाम रितेश तिवारी जो कि संध्या विहार कॉलोनी, का निवासी था
बाइक सवारों ने साइकिल सवार को धक्का दे दिया था ये टक्कर विवाद की वजह बन गयी साईकल सवार ने अपने साथियों के साथ बाइक सवार रितेश को चाकू मारी
पुलिस जिला अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक घायल व्यक्ति मर चुका था मौके पर ही पुलिस ने बॉडी को मार्क कर के पीएम के लिए भेज दिया और अपराधी को ढूंढने का आश्वासन दिया आरोपी घटना के बाद से ही फरार है
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया था इस विवाद के चलते साईकल सवार ने बाइक पर सवार रितेश को चाकू से मार दिया चाकू पेट में लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई दोस्तों द्वारा और राहगीरों द्वारा उसको जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने कुछ देर इलाज किया लेकिन उसके बाद मृत घोषित कर दिया
रितेश संध्या विहार कॉलोनी का रहने वाला है और घटना के साथ उसके साथ कुछ दोस्त थे मौके पर पहुंची पुलिस ने और लोगों को आश्वासन दिया कि जो भी अपराधी है उसको जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थेछतरपुर- नेशनल हाइवे पर हुआ एक्सीडेंट
जिला अस्पताल में लोगो की भीड़ लगी थी मृतक के पिता का नाम चंद्र प्रकाश तिवारी है उन्होंने बताया रितेश की उम्र 18 वर्ष थी
ये अपने दोस्तों के साथ था बाइक पर उधर से साइकिल पर कोई था उस से टकरा गए थे उसके बाद उनमे विवाद हुआ
आकाश पटेल नाम का एक लड़का थोड़ी देर बाद अपने साथिओ के साथ आया और चाकुओ से वार कर के घटना को अंजाम दिया और अस्पताल में इलाज के दौरान ही रितेश मृत्यु हो गई है पुलिस आरोपियों की तलाश की कर रही है कार्यवाही 302 का परीकरण पंजीकृत हुआ है और आरोपियों की तलाश कर के कार्यवाही की जाएगी |