खबर लहरिया जिला बाँदा के व्यक्ति ने अपने घर को बनाया “इको विलेज”

बाँदा के व्यक्ति ने अपने घर को बनाया “इको विलेज”

जिला बांदा। किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि बुंदेलखंड के इस पिछड़े इलाके में कोई व्यक्ति अपने ही घर को इको विलेज के रूप में बदल सकता है। अपने इस हुनर को दीपक गुप्ता ने अपने ही घर में प्रयोग किया और अपने घर को बनाया इको विलेज जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

ये भी देखें – छतरपुर : खजुराहो पर्यटन नगरी में बना आदिवासी म्यूज़ियम

यह रिजॉर्ट बांदा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर नरैनी तहसील के अंतर्गत आने वाले नहरी ग्राम पंचायत के मजरा उदयीपुरवा में बना है। रिजॉर्ट में झरना और स्वीमिंगपूल, ओपन एयर थिएटर,(मतलब ) खुले में सिनेमा हॉल और स्थानीय व्यंजन खाने की सुविधा ठहरने वालों को दी जाती है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke