जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर के छपरा पुरा गांव में हैंडपंप खराब होने की वजह से लोगों को पानी की काफ़ी परेशानी हो रही है। गांव की आबादी तकरीबन दो हज़ार लोगों की हैं। गांव के लोगों का कहना है कुछ हैंडपंप तीन से डेढ़ महीनों से खराब है। पूरे गांव के लोग हैंडपंप के पानी के ज़रिए ही खेती और घर का काम करते हैं।
लेकिन हैंडपंप के खराब होने की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। गांव वालों ने इस बारे में गांव के प्रधान से भी शिकायत की। लेकिन वह सिर्फ लोगों को काम करने का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज देते हैं। लेकिन कुछ करते नहीं। गांव वालों का कहना है कि उनके गांव में पानी की कोई पाइपलाइन भी नहीं लगायी गयी है। इसलिए वह हैंडपंप के जरिए ही अपना काम करते थे। वहीं गांव की सरपंच कमला देवी का कहना है कि वह दो दिनों में पानी की समस्या का निपटारा कर देंगी।
पानी भूख और घर की तरह ही मानव की मूल आवश्यकता है। व्यक्ति कुछ समय घर और मकान के बिना तो रह सकता है। लेकिन पानी के बिना नहीं रह सकता। ऐसे में सरपंच द्वारा गांव के लोगों की पानी की समस्याओं को जल्दी क्यों नहीं सुलझा गया? क्या गांव में लोगों को साफ़ पानी पहुंचाना जल विभाग की ज़िम्मेदारी नहीं है?