खबर लहरिया Blog पढाई के साथ बच्चों को खेल कुद और गेम्स सीखने का मौका

पढाई के साथ बच्चों को खेल कुद और गेम्स सीखने का मौका

गेम्स

ललितपुर जिले के ब्लाक महरौनी,गांव जखौरा| ये कहने को तो सरकारी प्राथमिक विद्यालय है| लेकिन इस स्कूल की शिक्षा अन्य सरकारी स्कूलो बहुत ही अच्छी बताई जा रही है| इतना ही नहीं यहां पढा़ई के साथ-साथ बच्चों को खेल कुद और गेम्स सीखने के लिए भी बहुत अच्छा मौका मिलता है|
स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां अंकिता और रीना का कहना है कि लोग कहते कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढा़ई नहीं होती लेकिन वह लोग उस स्कूल में बहुत खुस हैं क्योंकि अच्छी शिक्षा भी मिलती है और गेम्स के खेल कुद का मौका भी| वह लंच के समय हर रोज अलग-अलग तरह के गेम खेलती हैं| जिससे उनका उनका दिमाग थोडा-थोडा दोनो चीजों में बटा रहता है,तो फ्रेस भी रहता है|

बच्चों के पिता अशोक और प्यारेलाल का कहना है कि हमारे बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं तो उन्हें अच्छी स्कूल की शिक्षा के साथ-साथ खेल भी सीखाया जाता है| जो उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है| इस विद्यालय में अच्छी पढ़ाई होती है और उतना ही गेम खिलाया जाता है ठंडी के मौसम में तो सबसे ज्यादा खेल खिलाया जाता है| जिससे उन लोगों को बहुत बड़ी खुशी महसूस होती है कि उनके बच्चे पढ़ने के साथ-साथ खेलते भी हैं और जैसे टीचर खेल खिलाते हैं| वाइसे उनका मन भी लगा रहता है|

शिक्षा मित्र का कहना है कि बच्चे खेल में बहुत ही रूचि लेते हैं लंच के समय इन्हें रोज गेम खिलाते हैं कभी फुटबॉल अभी सांप सीढ़ी कभी गेम बनाना इस तरह के खेल खिलाते हैं और सीखाते भी हैं|