इस हादसे में मलबे हटाने के लिए बचाव दल को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मुस्तफाबाद इलाके में बड़ी मशीनों को ले जाने में दिक्कत हुई। इसकी जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल” (National Disaster Response Force / NDRF के एक सीनियर अधिकारी ने दी।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल” (National Disaster Response Force / NDRF की टीम घायलों को ले जाती हुए (फोटो साभार: सोशल मीडिया)
दिल्ली के मुस्तफाबाद में दयालपुर इलाके में 4 मंजिला इमारत ढहने की घटना में अब मृतकों की संख्या 11 हो गई है। यह घटना शनिवार 19 अप्रैल 2025 की सुबह लगभग 3:00 बजे हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने इसके पीछे ईमारत के ग्राउंड फ्लोर पर दो दुकानों में चल रहे काम को बताया। हालाँकि अब मलबे को हटाने का काम खत्म हो गया है। इसकी जानकारी रविवार 20 अप्रैल 2025 को दिल्ली पुलिस ने दी। इस मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जिम्मेदार अफसर, कॉन्ट्रैक्टर और बिल्डर को सजा मिलनी चाहिए।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 4 मंजिला ईमारत गिरने के हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। नए आंकड़ों के अनुसार 11 लोगों की मौत हुई जिसमें 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल थे। इसके साथ ही 11 लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भेजा गया। घायलों में से छह को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि पांच का अभी भी इलाज चल रहा है।
हादसे में मृतकों की पहचान
हादसे में बिल्डिंग के मालिक तहसीन जिनकी उम्र 60 थी उनकी भी मौत हो गई। इसके साथ ही उनके बेटे नजीम जिनकी उम्र 30 साल, उनकी पत्नी शाहिना जिनकी उम्र 28 और उनके तीन बच्चे अनस उम्र 6 साल, आफरीन उम्र 2 साल और अफान उम्र 2 साल और मालिक की छोटी बहू चांदनी उम्र 23 साल, उनके भाई दानिश उम्र 23 साल और नावेद उम्र 17 साल थी उनकी भी मौत हो गई और रेशमा (38) और इशाक (75) भी इस हादसे में जान चली गई।
मुस्तफाबाद इमारत हादसे में बचाव अभियान
इस हादसे में मलबे हटाने के लिए बचाव दल को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मुस्तफाबाद इलाके में बड़ी मशीनों को ले जाने में दिक्क्त हुई। इसकी जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल” (National Disaster Response Force / NDRF के एक सीनियर अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इमारत के मलबे में 22 लोगों को बचाने के लिए दिन भर बचाव दल लगा रहा।
#WATCH | Delhi | 4 people died after a building collapsed in the Mustafabad area; rescue and search operation is underway
8-10 people are still feared trapped, said Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District pic.twitter.com/UT0KcxUcSO
— ANI (@ANI) April 19, 2025
मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत गिरने का कारण
मीडया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ईमारत में ग्राउंड फ्लोर यानी सबसे नीचे वाली जगह पर दुकान में कोई निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी वजह से दिवार को हटाया गया और ईमारत गिर गई।
स्थानीय लोगों का कहना
पीटीआई से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी साल से सीवर का गन्दा पानी का रिसाव ईमारत के भीतर हो रहा था जिसकी वजह से नीव कमजोर हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke