हम यात्रा क्यों करते हैं? धार्मिक कारणों से, या किसी सुन्दर जगह देखने के लिए, या फिर किसी से मिलने के लिए? बड़े शहरों, नगरों में बनी इमारतों का सब लोग महत्व जानते हैं। पर गांव और दूर के इलाकों में बनी इमारतों और खास जगहों की खासियत कभी कभी न तो वहां के रहने वाले लोग और न ही बाहरी लोग ज़्यादा जानते हैं। क्या आप बांदा के कलिंजर किले, या फिर मानिकपुर के जंगलों में धारकुंडी के बारे में जानते हैं? हाजीपुर के खट्टे मीठे केले के खाए हैं? इस बार, जश्न के सीजन के बीच, खबर लहरिया अखबार आपको अपने इलाकों में सफर करने के लिए ले जा रहा है। आइए, हमारे साथ उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों के सुन्दर किले, नदी, तालाब, मंदिर-मस्जिद, खास पेड़-पौधे और जानवर के बारे में जानें, और हमारे सुन्दर फोटो देखकर महसूस करें कि आप भी वहां पहुंच गए है।
लगाओ पैरों पर पहिये: खबर लहरिया का यात्रा विशेषांक
पिछला लेख
मुआवजा के करत मांग
अगला लेख