नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को पहली बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी। वहीं उन्होंने 30 मई, 2019 को दूसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ ली।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं।
इस अवसर पर पीएम मोदी ट्वीट करते हुए लिखते हैं,”आज, जब हम राष्ट्र की सेवा में 9 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, लिया गया हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी ज़्यादा मेहनत करते रहेंगे।”
भाजपा द्वारा आज से देश भर में बड़े पैमाने पर “विशेष संपर्क अभियान” (special contact campaign) चलाने की योजना बनाई है।
ये भी देखें – पूर्व आईपीएस ऑफिसर ने दी पहलवानों को गोली मारने की धमकी, बजरंग पुनिया ने कहा……
भाजपा के 9 साल पर अमित शाह ने यह कहा
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अमित शाह लिखते हैं,”मोदी सरकार के 9 वर्ष सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के 9 वर्ष रहे हैं।आज एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विश्व में गौरव के नए आयाम बना रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास व गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किये हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,”देश ने पहली बार ग्रामीण व शहरी भारत का समानांतर विकास देखा है।”
गरीबों-वंचितों के उत्थान के लिए कर रहे काम
9 साल की उपलब्धि पर बीजेपी सरकार ने अपने कार्यों को गिनवाते हुए कई योजनाओं और विकास के पहलुओं की बात रखी। बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा गया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं के ज़रिये गरीबों व वंचितों का उत्थान करने का काम किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी पार्टी ने अपने एक बयान में कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में “राष्ट्र पहले” (nation first) के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में “अद्वितीय” विकास देखा है।
इसके अलावा बता दें, विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।
पीएम ने नए संसद भवन को “लोकतंत्र का मंदिर” (temple of democracy) बताया और इसके निर्माण में शामिल कुछ श्रमिकों को सम्मानित भी किया।
नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को पहली बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी। वहीं उन्होंने 30 मई, 2019 को दूसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ ली।
ये भी देखें – काला धन किसके पास? द कविता शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’