बिहार में कल बुधवार 26 जून को 6 जिलों में 8 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसमें मुंगेर, मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बिहार में कल बुधवार 26 जून को जोरदार बारिश हुई। बिहार के 6 जिलों में 24 घंटों में 8 लोगों की बिजली गिरने से मौत की खबर सामने आई है। इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
भारत के कई हिस्सों में मानसून प्रेवश कर चुका है। भारी वर्षा होने से कई जगह जलभराव हो गया है। बिहार में कल बुधवार 26 जून को 6 जिलों में 8 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसमें मुंगेर, मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिमी चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ये भी देखें – बढ़ते तापमान और लम्बी बिजली कटौती से फसल पर असर
खराब मौसम में सावधानी बरतने के दिए आदेश
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने को कहा। लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने खराब मौसम में घर पर रहने को कहा।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक व्यक्तियों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
पिछले 24 घंटों में बिहार में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, मृत व्यक्तियों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/fJOwmyPDHe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
बिहार के सीतामढ़ी जिले की वायरल हो रही वीडियो में एक लड़की बारिश में छत पर रील बना रही थी उसी दौरान तेज बिजली गिरी। जिससे डर कर वह अंदर की और भागती हुई नज़र आई।
#WATCH | Girl narrowly avoids lightning strike while filming reel in Bihar’s Sitamarhi #ViralVideo #Bihar #Lightning pic.twitter.com/ssIYd5B3KD
— TIMES NOW (@TimesNow) June 26, 2024
इस साल भीषण गर्मी से बारिश होने से कुछ राहत तो मिली लेकिन कई जगह जल जमाव से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’