ब्रिटेन के सात साल के बच्चे ने अपने मृत पिता को उनके जन्मदिन पर एक पत्र दिया। बच्चे के इस भावुक पत्र का जवाब रॉयल मेल ने एक भावुक पत्र के साथ दिया, जो बच्चे को उसके पिता का उत्तर था। बच्चे की मां टेरी कोपलैण्ड ने सोशल मीडिया में अपने बेटे के इस पत्र के साथ उसको प्राप्त हुए पत्र की फोटो साझा की। कोपलैण्ड कहती हैं कि उनके बेटे ने कुछ सप्ताह पहले अपने पिता को एक पत्र लिखा था, जिसका बहुत भावुक पत्र पोस्टमैन की ओर से उसे मिला। वह आगे कहती हैं कि मैं बता नहीं सकती इस पत्र को प्राप्त करके वह कितना खुश हुआ कि उसका पत्र उसके पिता को मिल गया।
रॉयल मेल के सहायक वितरक कार्यालय प्रबंधक सैम मिलिगन ने उस बच्चे को उत्तर दिया कि तुम्हारे पत्र को पहुंचाने में हम बहुत सतर्क थे। तुम्हारे पिता जो स्वर्ग में रहते हैं, उन तक ये पत्र पहुंचाने का ये अवसर हम खोना नहीं चाहते थे। ये कठिन काम था कि स्वर्ग तक पहुंचाने के इस काम में तारों और अन्य आकाश गंगा को नजरअंदाज करना। टेरी कोपलैण्ड ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस पत्र का उत्तर मिलने के बाद मेरा इंसानियत पर भरोसा दुबारा कायम हो गया। शुक्रिया इसे बनाए रखने के लिए।