Ayodhya News, Hindi News
बनराजा बस्ती, जिला अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील अंतर्गत गाडी गाँव के बनराजा बस्ती 19 मार्च की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन से अधिक वन राजा समुदाय के गरीब परिवारों का छप्पर का आवास जल कर राख हो गया आगजनी में घर के अंदर रखा अनाज बिस्तर चारपाई कपड़ा बच्चों की कॉपी किताब सहित गृहस्ती का सामान जल गया आगजनी में सब कुछ जल जाने से पीड़ित परिवार के लोग दाने दाने को दासता की टीम के ग्रामीणों के 7 घरों में मस्कत के बाद आग बुझाया आगजनी 8 परिवारों का छप्पर का आवास घर का गृहस्ती सामान जलकर राख हो गया आगजनी में माधुरी देवी संजय कुमार शोभावती सुनीता उर्मिला देवी राजेश्वरी रामावती और सुमित्रा देवी का छप्पर का आवास और गृहस्ती का सामान जल गया है घटना के समय पीड़ित परिवार के लोग मनरेगा में मजदूरी करने गए थे आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया पूरा जल जाने से पीड़ित परिवार छोटे-छोटे बच्चे को लेकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं होली का त्यौहार पीड़ित परिवार के बंद रग हो गया है ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र निषाद और गांव कुछ लोग संवेदनशील लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को कपड़ा द्वारा अपने पास से पीड़ित परिवारों को कपड़ा बर्तन और कुछ आर्थिक सामान उपलब्ध कराई गई जानकारी होने पर हल्का लेखपाल के साथ नायक तहसीलदार गजानन दुबे ने बुधवार 20 मार्च को गढ़ी गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को हालचाल लिया और रिपोर्ट तैयार किया नायब तहसीलदार गजानन दुबे ने बताया कि अग्निकांड में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है सभी परिवार को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी