खबर लहरिया Blog अज्ञात ट्रक से कुचलकर 7 गायों की हुई मौत

अज्ञात ट्रक से कुचलकर 7 गायों की हुई मौत

उत्तर-प्रदेश के बाँदा शहर से सटे मवई गाँव के पास बाँदा चिल्ला मुख्य मार्ग पर 3 सितम्बर की सुबह तक़रीबन 4 बजे अज्ञात ट्रक से कुचलकर सड़क पर बैठे 6 अन्ना गायों के मौत का मामला सामने आया है। सड़क पर छत-विछत शव पड़े होने के कारण दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गई।

सुबह उजाला होने पर ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस मृत गायों को सड़क से हटाने का कार्य कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे पहले भी इसी स्थान पर करीब एक महीने पहले 7 गायों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था।

आये दिन हो रही घटना का कारण ग्रामीणों ने सड़क पर डिवाइडर न बनना बताया है। और ये भी आरोप लगाया है कि राम जानकी मंदिर कन्या पाठशाला प्राथमिक विद्यालय पास में ही है। बच्चों को रोड क्रॉस करने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। आज तो गायों की मौत हुई है किसी दिन ये हादसा हमारे बच्चों के साथ हो गया तो हम क्या करेंगे?

सरकार जमीनी स्तर पर नहीं कर रही काम

प्रदेश सरकार एक तरफ गौशाला का निर्माण कर मवेशियों की सुरक्षा का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ सड़क पर बैठे मवेशियों को ट्रक रौंद रहे हैं। एक ही स्थान पर दुबारा ऐसी घटना घटने पर सरकार के खिलाफ़ लोगों में काफी गुस्सा है। उनका आरोप है कि सरकार सिर्फ कागजों में काम कर रही है। और गाय के नाम राजनीति खेल रही है।