खबर लहरिया Blog Tirupati Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे समीक्षा बैठक

Tirupati Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे समीक्षा बैठक

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि यह घटना तब हुई जब एक महिला को बाहर निकालने के लिए गेट खोला गया लेकिन वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने एक ही बार में सभी को अंदर धकेल दिया।

6 Dead in Tirupati Temple Stampede, Chief Minister Chandrababu Naidu to Hold Review Meeting Today.

                     तिरुपति मंदिर की तस्वीर जहां भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ होने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना कल बुधवार की रात 8 जनवरी 2025 को हुई। जानकारी के अनुसार, भीड़ तिरुमाला मंदिर में वैकुंठ एकादशी उत्सव जोकि शुक्रवार 10 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाला है, उसके टोकन लेने के लिए इकट्ठा हुई थी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज गुरुवार 9 जनवरी 2025 को समीक्षा बैठक करेंगे और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे।

भीड़ वाली जगहों पर अकसर भगदड़ होने का डर बना रहता है और उससे कब हादसा हो जाए ये भी कोई नहीं जानता इसलिए ऐसी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करना बेहद जरुरी है। आंध्र प्रदेश में विष्णु निवासम के पास तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वारम में तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए टिकट वितरण किए जाने थे जिसकी वजह से सुबह से ही भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई थी। भगदड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत की खबर सामने आई और 40 से अधिक घायल हो गए। घायलों को श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें – हाथरस: भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ होने से हादसा, अब तक 121 लोगों की मौत की खबर

दरवाजा खुलने पर अचानक धक्का-मुक्की से हुई भगदड़

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि यह घटना तब हुई जब एक महिला को बाहर निकालने के लिए गेट खोला गया लेकिन वहां इकट्ठा हुई भीड़ ने एक ही बार में सभी को अंदर धकेल दिया। एएनआई ने सोशल मीडिया X पर रात में इकट्ठा हुई भीड़ का वीडियो शेयर किया।

तिरुपति कलेक्टर एस. वेंकटेश्वर ने मीडिया से कहा, “…इस वर्ष वैकुंठ एकादशी के लिए जिला प्रशासन और अधिकारियों द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई। तिरुपति में सभी काउंटरों पर पर्याप्त पुलिस कर्मी भी तैनात थे। कुल नौ काउंटर थे… दुर्भाग्य से इस स्थान पर गेट खोलने के बारे में कुछ गलत संचार हुआ… यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है… मुख्यमंत्री ने भी हमसे घटना के संबंध में बात की है… मुख्यमंत्री अब स्वयं घायलों का हाल जानने और स्थिति की समीक्षा करने आ रहे हैं… स्थिति नियंत्रण में है…”

मामले की होगी जाँच

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

भीड़ वाली जगह पर जाने से लोगों को बचना चाहिए और सबर से काम लेना चाहिए। इस तरह की भगदड़ सुरक्षा इंतजाम पर भी सवाल खड़ा करती है।

द्वारा लिखित – सुचित्रा 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *