खबर लहरिया चित्रकूट मुठभेड़ में 6 लाख के इनामी बबली कोल की मारे जाने की खबर

मुठभेड़ में 6 लाख के इनामी बबली कोल की मारे जाने की खबर

पिछले कई सालों से उत्तर-प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए सिरदर्द बना कुख्यात डकैत बबुली कोल के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है आपको बता दें की यूपी के बुंदलेखंड में इस समय दहशत का सबसे बड़ा नाम बबली कोल का था सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक 6 लाख का इनामी डकैत बबली कोल मुठभेड़ में मारा गया है बताया जा रहा है कि 8 सितंबर को हरसेड गांव से किसान अवधेश के अपहरण के बाद उसने फिरौती वसूली थी फिरौती की रकम बंटवारे को लेकर डकैतों के बीच विवाद हुआ


इस विवाद में गैंग के सदस्य डकैत लाले कोल द्वारा सरगना बबली कोल को गोली मारने की खबर है बबली कोल सहित दो डकैत इस गैंगवार में मारे गए हैं खबर यह भी है कि डकैत लाले कोल ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया है बबली कोल को मारे जाने की खबर आग की तरह फैल तो गई लेकिन सत्यता अभी भी संदिग्ध है।
अभी ना मध्य प्रदेश पुलिस कुछ बताने को तैयार हो रही है और ना ही उत्तर प्रदेश पुलिस कुछ बताने को इस तरह देखना यह है प्रशासन की चुप्पी कब खत्म होगी।

 

क्या है घटना?
ऐसा बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में दहशत का कारण बने डकैत बबली कोल औऱ उसके एक साथी लवकेश की लाश सतना के जंगल से बरामद कर ली गयीं हैं सतना पुलिस ने इसे मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया है आज सुबह पुलिस ने सतना में लेदरी के जंगल से दोनों लाशें बरामद कीं बबली की गिरफ्तारी पर 6 लाख और लवकेश पर 1 लाख 80 हज़ार रुपए का इनाम घोषित थाआपको बता कि बबली कोल और यूपी पुलिस का आमना-सामना कई बार हो चुका है लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी थी 


बबली कोल गिरोह पूरे इलाके में अपहरण और हत्या के लिए बदनाम था हाल ही में उसने एक किसान अवधेश समदड़िया का उसके घर से ही अपहरण किया था और फिरौती में 50 लाख रुपए मांगे थे तमाम घेराबंदी के बाद भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस मिलकर भी उसे पकड़ नहीं पायी थी बाद में किसान के परिवार ने 5-6 लाख की फिरौती देकर उसे मुक्त कराया था। 

 

 

पुलिस को चकमा देने में था माहिर डकैत बबुली कोल

वर्ष 2018 की फरवरी में चित्रकूट में डकैत बबली कोल से जंगलों में पुलिस की मुठभेड़ हुई थी  मारकुंडी थाना क्षेत्र के बंदरचुआ के बड़े जंगल में पुलिस के कॉम्बिंग के दौरान यह एनकाउंटर हुआ था  दोनों तरफ से आधे घंटे तक फायरिंग होती रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि एनकाउंटर में बबुली कोल चित्रकूट पुलिस को एक बार​ फिर चकमा देकर फरार हो गया था  पुलिस ने एक राइफल तीन कारतूस एक मोबाइल सहित कई दैनिक उपयोग चीजों को बरामद की थी

खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी