खबर लहरिया Blog भीषण गर्मी में मक्का मदीना में हज के दौरान 550 तीर्थयात्रियों की हुई मौत

भीषण गर्मी में मक्का मदीना में हज के दौरान 550 तीर्थयात्रियों की हुई मौत

एक राजनयिक ने बताया कि “सभी मिस्रवासी गर्मी के कारण मरे।” उनमें से एक व्यक्ति भीड़ में टकराव के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि कुल आंकड़े मक्का के अल-मुआइसिम पड़ोस में स्थित अस्पताल के मुर्दाघर से मिले।

550 pilgrims died during Hajj in Mecca and Medina in scorching heat

                       हज करने आये तीर्थयात्रियों की तस्वीर ( फोटो साभार – AP)

मक्का मदीना में मंगलवार 18 जून को राजनयिकों ने जानकारी दी कि हज के दौरान कम से कम 550 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जिसकी वजह इस साल पड़ रही गर्मी को बताया जा रहा है। सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार 17 जून को मक्का की विशाल मस्जिद में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस (125 फारेनहाइट) तक पहुंच गया था।

सऊदी अरब के मक्का मदीना में जहां लोग हज के लिए जाते हैं। राजनयिकों ( देश के संबंधों को बनाए रखने और आधिकारिक बातचीत करने के लिए जिस व्यक्ति राष्ट्रीय सरकार द्वारा रखा जाता है। ने मंगलवार 18 जून को बताया कि हज के दौरान कम से कम 550 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। जिनकी मौत हुई उनमें 323 मिस्र के नागरिक थे इसके साथ ही कम से कम 60 जॉर्डन के नागरिक मारे गए हैं, जबकि अम्मान द्वारा मंगलवार को दी गई आधिकारिक संख्या 41 बताई गई थीं।

ये भी देखें – Heatwave: गर्मी व लू से बुंदेलखंड में लगभग 27 लोगों की मौत

भीषण गर्मी से हुई मौत

एक राजनयिक ने बताया कि “सभी मिस्रवासी गर्मी के कारण मरे।” उनमें से एक व्यक्ति भीड़ में टकराव के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि कुल आंकड़े मक्का के अल-मुआइसिम पड़ोस में स्थित अस्पताल के मुर्दाघर से मिले।

ये भी देखें – भीषण गर्मी-अधिक तापमान में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की हो रही मौत,बांदा-महोबा से हैं मामले

गर्मी को लेकर सऊदी का अध्ययन

एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि पिछले महीने प्रकाशित एक सऊदी अध्ययन के अनुसार, तीर्थयात्रा करने वालो पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। जिस क्षेत्र में धार्मिक रिवाज किए जाते हैं वहां का तापमान प्रत्येक दस साल में 0.4 डिग्री सेल्सियस (0.72 डिग्री फारेनहाइट) बढ़ रहा है।

एएफपी न्यूज़ एजेंसी की गिनती के अनुसार, विभिन्न देशों में मरने वालों की कुल संख्या अब 577 हो गई है। सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार 17 जून को मक्का की विशाल मस्जिद का तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस (125 फ़ारेनहाइट) तक पहुँच गया था।

सऊदी प्राधिकारियों ने बताया है कि गर्मी से पीड़ित 2,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का इलाज किया गया है। सऊदी अधिकारियों के अनुसार, इस साल हज में शामिल होने वाले 1.8 मिलियन तीर्थयात्री थे जिनमें से 1.6 मिलियन विदेशी थे।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke