खबर लहरिया औरतें काम पर जानिए कश्मीर की नई फुटबॉल खिलाड़ी, अफशां को

जानिए कश्मीर की नई फुटबॉल खिलाड़ी, अफशां को

 

साभार: विकिपीडिया

श्रीनगर में पुलिस पर पत्थरबाज़ी कर सुर्खियों में आई 21 वर्षीय खिलाड़ी अफशां आशिक,  जम्मू कश्मीर महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बन गई हैं।

श्रीनगर की रहने वाली अफशां फिलहाल मुंबई के एक क्लब के लिए खेल रही है। वे कहती हैं मेरी जिंदगी तब बदली जब पत्थर फेंकते हुए तस्वीर नेशनल मीडिया में आई। अब मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।

वो कहती हैं, ‘मैंने नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई फुटबॉल क्लब ज्वॉइन किया है, लेकिन जम्मू कश्मीर महिला फुटबॉल टीम की कप्तानी करना भी मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।

पत्थरबाजी की घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के कारण उन्हें गुस्सा आया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी भी बात का पछतावा नहीं है। अगर पुलिस दुर्व्यवहार नहीं करती तो मुझे पत्थरबाजी करनी ही नहीं पड़ती, लेकिन अब मेरी एक छवि है जिसे मुझे बनाकर चलना है। मैं अब केवल फुटबॉल पर ध्यान देना चाहती हूं।

उम्मीद की जा रही है कि अफशां आशिक पर जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर और उनके बेटे संजय ग्रोवर फिल्म बना सकते हैं।