करोना वायरस महामारी देश के कोने, कोने में अपने पैर तेजी से पसार रही है, मध्य प्रदेश के में लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोना के मरीजो की संख्या तेजी बढ़ रही है इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को जरुरी कर दिया है ऐसे में मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्य कार्यवाही की जाएगी साथ ही 500 रूपये का जुर्माना भी होगा|
ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले के ब्लॉक और तरसील अजयगढ़ का सामने आया| जहां दुकानदार और कस्टमर दोनों ही कितना इस आदेश का पालन कर रहे हैं| क्योकिं यहां पर दुकानदार बिना मार्क्स लगाए हुए सामान बेंच रहे हैं और ग्राहक खरीद रहे है और किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेंस भी नहीं है|
मध्य प्रदेश में भी तेजी से कोरोना का कहर
एक ओर देखा जा रहा है कि यह महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है जिससे आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है,तो दूसरी ओर जनता और शासन दोनों ही इस बीमारी को नजर अंदाज कर बड़ी लापरवाही कर रहे हैं| जबकि अब करोना जैसी महामारी एक चर्चित बीमारी बन चुकी है इसके बारे में सभी लोग जानते हैं कि कितनी खतरनाक बीमारी है आए दिन पन्ना जिले में भी इस महामारी के केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं|
अजयगढ़ के एसडीएम का आदेश बिना मास्क वालो का 500 रूपये का जुर्माना
इसी को देखते हुए अजयगढ़ के एसडीएम का आदेश था की बाहर जाते समय मुँह पर माक्स जरूर लगाए और यह बहुत आवश्यक है और जो लोग मार्क्स बिना लगाए हुए अपने घर से बाहर जाएगे तो उसके लिए ₹500 का जुर्माना रखा गया लेकिन देखा जा रहा है कि शासन के नियम के आदेश को ना मानते हुए शासन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं| क्योंकि देखा जा रहा है कि किसी भी प्रकार का कोई संभव प्रयास नहीं किया जा रहा है |
कई लोग दुकानों पर बिना मास्क के एक जुट नजर आ रहे है तो कई लोग बिना माक्स के झुण्ड में हो कर निकलते हैं
शायद यही कारण है की महामारी अधिक बढ़ती ही जा रही है क्योंकि आम जनता और दुकानदारों के साथ-साथ ऑटो रिक्शा, मैजिक वाले सोशल डिस्टेंस और माक्स का प्रयोग करने के लिए अपनी सवारियों को नहीं बोलते हैं| जबकि कुछ दिन पहले ही अजयगढ़ के 10 किलोमीटर एरिया में एक साथ 6 पेसेंट कोरोना पॉजिटिव निकले थे फिर भी अनदेखा किया जा रहा है|
एक तरफ कोरोना महामारी फैली है इसी को देखते हुए सरकार का किया गया घोषणा था की हर एक व्यक्ति के मुह पर मास्क होना अनिवार्य है यदि इस नियम को कोई तोड़ता है तो उसे जुर्माना भी भरना होगा इस तरह की स्थिति में मध्य प्रदेश में यदि जुर्माना का आदेश है तो लोग क्यों नहीं माक्स लगा कर निकल रहे है ?
इसमें प्रशासन की कमी है ? या फिर लोग खुद में मानने को तैयार नही है ?