खबर लहरिया जवानी दीवानी 50 दलित छात्रों ने नौकरी छोड़कर बनाई बहुजन आजाद पार्टी

50 दलित छात्रों ने नौकरी छोड़कर बनाई बहुजन आजाद पार्टी

देशभर के अलग-अलग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़े 50 पूर्व छात्रों ने समाज के पिछड़े वर्गों के लिए नौकरी छोड़ राजनीतिक पार्टी का गठन किया है। इसका नाम रखा गया है बहुजन आजाद पार्टी।
इस समूह का नेतृत्व 3 साल पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके नवीन कुमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘हम 50 लोगों का एक ग्रुप है। जिन्होंने पार्टी के लिए काम करने की खातिर अपनी पूर्णकालिक नौकरियां छोड़ी हैं। हमने मंजूरी के लिए चुनाव आयोग में अर्जी डाली है और इस बीच जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि उनका मकसद 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं है। कुमार ने कहा, ‘हम जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहते और हम बड़ी महत्वाकांक्षा वाला छोटा संगठन बनकर रह जाना नहीं चाहते। हम 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से शुरुआत करेंगे और फिर अगले लोकसभा चुनाव का लक्ष्य तय करेंगे।’
पार्टी ने भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस और एपीजे अब्दुल कलाम सहित कई अन्य नेताओं की तस्वीरें लगाकर सोशल मीडिया में प्रचार शुरू कर दिया है।