खबर लहरिया खेती 48 करोड़ वन्य जीवों को निगल गई आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग

48 करोड़ वन्य जीवों को निगल गई आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग

सितंबर 2019 से ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में आग लगी हैजो बुझने की बजाय फैलती ही जा रही है36,000 वर्ग किलोमीटर का बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में है। इससे अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है और 1200 से ज़्यादा घर राख हो चुके हैं दसियों हजार पेड़-झाड़ियां और हजारों जानवर इस आग में भस्म हो चुके हैं। जंगल की करीब रहने वाली आबादी को भी भारी नुकसान हुआ है। गर्म हवा और जहरीले धुएं से पास के कस्बों-शहरों में रहना दूभर हो गया है। लोग घर छोड़कर भाग रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कई इलाकों में आपात स्थिति घोषित कर दी है। पर ये आग कब बुझेगी यह एक उलझा हुआ सवाल है।

आस्ट्रेलिया में लगी भीषण आग से जानवरों को बचाने में दुनियां लगी है हमारे देश के भविष्य छात्राओं को यूनिवर्सिटी सेफ जों में घुसकर मारा जा रहा है। यहाँ कितनों के माँ- बाप सोये नहीं होंगे और वहां जंगल में करोंडो जाने जा रही है कितना दुखदाई है ये सारे दृश्य लेकिन सरकार है कि अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगल में अब तक का सबसे बड़ा अग्निकांड हुआ है यहां के जंगल कई दिनें से धधक रहे हैं।  

जंगल की आग को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 13 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शनिवार को रद्द कर दीहालांकि प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि वह आगामी महीनों में सही समय पर एक बार फिर से यात्रा की तारीख तय करेंगे वह 13 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक द्विपक्षीय बातचीत करने वाले थे

ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग अब लगातार बढ़ती जा रही है। हालाकिं पिछले कई दिनों से जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। ऐसी खबरे आ रही हैं कि 4 महीने से जारी इस आग में करीब 50 करोड़ पशु-पक्षी जलकर मर चुके हैं या गंभीर तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचा है। आग का सबसे बुरा प्रभाव कोआला भालू  (जानवरों की एक प्रजाति) पर पड़ा है। न्यू साउथ वेल्स के मध्य-उत्तरी इलाके में सबसे अधिक कोआला रहते हैं। जंगलों में लगी आग की वजह से उनकी आबादी में भारी गिरावट आई है

 

इतना ज्यादा संख्या में वन्य जीवों का जल जाना बहुत ही दुखद है हम भगवान् से प्रार्थना करते हैं जल्द आग पर काबू पाया जाए और जो घायल जानवर हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिले