खबर लहरिया आवास ललितपुर: आवास बनाने के लिए 40000 की मांग, गाँव साडूमल के प्रधान पर लगा आरोप

ललितपुर: आवास बनाने के लिए 40000 की मांग, गाँव साडूमल के प्रधान पर लगा आरोप

जिला ललितपुर ब्लॉक मड़ावरा गाँव साडूमल से 6 लोग आए हैं उप जिला अधिकारी के यहां ज्ञापन देने उनका कहना है कि हमारे आवास नहीं बने है कई साल से परेशान है कई बार दरखास लगाई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रधान से कहते हैं जो प्रधान ₹40000 मांगते हैं कि पैसे लाओ तब आवास बनेगा हम लोग मजदूरी करते हैं |

अगर हमारे पास पैसा होता तो हम लोग अपने घर बनवा लेते प्रधान को क्यों देते हैं मजदूरी में बच्चों का पेट नहीं पाल पा रहे आवास कहां से बनाएं अगर सरकार दे रही है तो गरीब लोगों को मिलना चाहिए जिसके पास सब कुछ है उसके आवास बन चुके हैं और हम लोगों के पास कुछ नहीं तो आवास नहीं मिला है हमारे गांव से कम से कम 50 परिवार आज भी ऐसे हैं जो आवास के लिए परेशान हैं शिकायतें करते हैं पर कोई सुनवाई नहीं होती है कई बार मंगल दिवस में शिकायत की एसडीएम के यहां पर आज तक कोई करवाई नहीं हुई |