अयोध्या जिले के कंपोजिट विद्यालय सुजागंज के चार मेधावी छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर टॉप-50 में अपना स्थान बनाया है। प्रधानाचार्य ममता वर्मा और शिक्षकों के प्रयासों से स्कूल का नाम जिले में ऊंचा हुआ है। बच्चों और शिक्षकों का कहना है कि अगले साल के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति एक ऐसी छात्रवृत्ति है जो छात्रों को उनके आर्थिक स्थिति और शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य उन छात्रों को मदद प्रदान करना है जिनकी पारिवारिक आय कम है, लेकिन उनकी शैक्षिक योग्यता अच्छी है। यह छात्रवृत्ति उन्हें अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहायता करती है, ताकि वे अपनी पढ़ाई में सफलता प्राप्त कर सकें।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’