गुड़गाँव के चक्करपुर गाँव में दलितों और सवर्णों के बीच दोस्ताना कबड्डी मैच ने उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब चमार और वाल्मीकि जाति के खिलाड़ियों वाली दलित टीम यादवों की टीम पर भारी पड़ने लगी।
सूत्रों की मानें तो पुलिस के पहुँचने से पहले, यादवों ने दलित टीम के लोगों के साथ मार-पीट की और उन्हें देसी तमंचों के बल पर धमकाया। यही नहीं, उनके साथ जातिगत गाली-गालौच भी की। इस घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए जिनमें से दो को गुड़गांव के संजीवनी हॉस्पिटल में भरती करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि कबड्डी के इस टूर्नामेंट में दिल्ली के आस-पास के अलग-अलग गावों और जातियों की 30 से भी ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही थीं, जिनमें दलित, यादव, जाट, गुर्जर, बनिया और अग्रवाल जातियों की टीमें थीं।