राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को सरकारी राशन की दुकान से सस्ते दामों पर राशन सामग्री प्रदान की जाती है लेकिन अब इसका लाभ सिर्फ वे उपभोक्ता उठा सकेंगे जिनके राशन कार्ड की ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी। इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 है, अतः योग्य परिवारों को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाते हुए राशन कार्ड की ई-केवाईसी करनी होगी। आप सरकारी राशन की दुकान से Ration Card E Kyc Process पूर्ण करवा सकते हैं।
राशनकार्ड ई केवाईसी क्यों जरुरी है?
राशन वितरण पर बढ़ते फर्जीवाड़े को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है कि प्रत्येक राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को अपनी ई केवाईसी करवानी होगी। इस योजना के तहत वे परिवार भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं जो योजना का लाभ लेने के योग्य नहीं हैं इसलिए राशन कार्ड ई- केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है ताकि योग्य परिवारों की जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग को मिले और केवल उन्हें ही इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा सके।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’