छतरपुर जिले में बुंदेली रंगमंच आर्ट एवं कल्चर सोसायटी द्वारा जिले के गांधी आश्रम में 30 दिवसीय अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला प्रतिदिन शाम को 2 घंटे चलाई जाती है। इसका समय 4:00 से 6:00 बजे तक का है। कार्यशाला में अभी बच्चों की संख्या 14 है जिसमें अलग-अलग शहर और गांव से बच्चे शामिल है। ज़्यादातर बच्चे ग्रामीण इलाकों से हैं। इन बच्चों को अभी 8 दिन हो गए हैं। अभिनय कला में रुचि रखने वाले बच्चों को अभिनय की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।
ये भी देखें – अयोध्या की 13 साल की अंशिका ने मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों को इंप्रोवाइजेशन, इमोशन, एक्टिंग, बॉडी मूवमेंट और कैमरा फेसिंग के शब्द में जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में मौजूद अभिनय कला को निखारना है। इस कार्यालय में बच्चों को छोटी-बड़ी हर जानकारी दी जाएगी और कार्यशाला के समापन में बच्चों को अपना हुनर प्रस्तुत करने का मौका भी मिलेगा।
ये भी देखें – अजमेर: वेस्ट सामग्री से 13 साल का बच्चा बनाता है कई खिलौनें
इस कार्यशाला में भाग लिए बच्चों ने अपने अनुभव को साझा किया और हमें बताया कि इस कार्यशाला में उन्हें काफी मज़ा आ रहा है। साथ ही वह अपने टीचर से काफी कुछ सीख रहें है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके अंदर छिपी कला को वह पहचान पा रहे हैं और कुछ बच्चे आगे चलकर अभिनय में अपना भविष्य भी देखने लगे हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’