खबर लहरिया जिला वाराणसी : किसान सम्मान निधि योजना के पंजीकरण के लिए लगा 3 दिन का शिविर

वाराणसी : किसान सम्मान निधि योजना के पंजीकरण के लिए लगा 3 दिन का शिविर

जिला वाराणसी ब्लाक चोलापुर के दांनगज में आज 1 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शिविर लगाया गया। जो की 3 फरवरी तक रहेगा। शिविर के तहत जो लोग किसी भी वजह से योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि उन्हें अभी तक योजना से किसी भी तरह का फायदा नहीं मिला है।

फॉर्म भरवाने के लिए उन्हें बस आधार कार्ड और पासबुक लेकर बुलाया जाता है। सब कुछ करने के बाद भी कुछ नहीं होता। लोग सालों से लाभ मिलमे का इंतजार करते हैं। वहीं कृषि विभाग के एडीओ शिवदाश का कहना है कि शिविर उन लोगों के लिए लगा जिनका आधार कार्ड या पासबुक का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इस योजना के ज़रिए लोगों को दो हज़ार रुपए तक दिए जाएंगे।