चीनी ऐप्स के खिलाफ भारत सरकार की सख्ती जारी है। हाल ही में 59 चीनी ऐप बैन कर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की थी।जिनमें लोकप्रिय ऐप टिकटॉक भी था। अब सरकार दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अब 275 ऐसे ऐप्स की लिस्ट बनाई है, इनमें लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी भी शामिल है। जिन पर प्रायवेसी के उल्लंघन का आरोप है। साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं।
पबजी गेम समेत 275 ऐप्स भी निशाने पर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी को लेकर 275 ऐप भी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। इसमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे ऐप भी शामिल हैं। सरकार ने इन 275 ऐप्स की पहचान जांच के लिए की है। यदि इन ऐप्स में राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य कोई उल्लंघन पाया जाता है तो इन पर बैन लगाया जा सकता है। सरकार चीनी ऐप्स के अलावा ऐसे ऐप पर भी नजर रख रही है जिनका चीन में भी निवेश है।
जून महीने में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर लगा था बैन
गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाया था। जिन ऐप्स पर यह बैन लगाया गया था, उनमें शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक, वी-चैट, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज जैसे 59 ऐप शामिल थे। इन सभी ऐप्स पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ गतिविधियों के आरोप में बैन किया गया था।
जानिये कौन से ऐप हैं जो बंद किये जा सकते हैं
सरकार ने जो नयी लिस्ट बनायी है, उसमें टेंसेंट कंपनी का लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है। इसके अलावा शाओमी का जिली, ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का अलीएक्सप्रेस और टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस के रेसो और यूलाइक ऐप भी शामिल हैं। खबर मिल रही है कि सरकार इन सभी 275 ऐप को, या इनमें से कुछ को बैन कर सकती है। हालांकि, अगर कोई अनियमितता नहीं पायी जाती है तो कोई भी ऐप बैन नहीं होगा। हालांकि, गृह मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यूजर्स को लग है झटका
पबजी मोबाइल इस समय पूरी दुनिया में एक बहुत लोकप्रिय खेल बन गया है। अक्सर लोगों (खासकर युवाओं) को अपने खाली समय में पबजी खेलते हुए देखा जाता है। और अब तो ऐसी लत लगी है की युवा रात-रात भर पबजी खेलते नजर आते हैं। पबजी गेम की ऐसी दीवानगी यूजर्स को झटका दे सकती है।