जिला वाराणसी ब्लाक चोलापुर चौबेपुर बाजार की रहने वाली 27 साल की श्वेता गुप्ता को 7 फरवरी 2021 को भूभर्ग जल विभाग, जिला चित्रकूट धाम बांदा में जल विज्ञानी के पद पर चयनित किया गया। जिसके बाद घर वालों ने उसका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस खुशी में गांव के लोगों द्वारा “बेटी बचाओ, मान बढ़ाओ” का नारा भी लगाया गया।
उसका कहना है कि उसने अपनी पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय से पूरी की है। उसने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति भी कुछ खासा अच्छी नहीं थी। नवीं कक्षा तक उसे गाने का बहुत शौक था। लेकिन परिवार वालों ने उसे आगे गाने नहीं दिया। उसने मेडिकल में बीडीएस की तैयारी भी की थी। लेकिन घर की स्थिति खराब होने की वजह से वह यह पूरी नहीं कर पाई। बीएसएस और एस एस सी की डिग्री लेने के बाद, वह आई आई टी मुंबई से पीएचडी कर रही थी। वह कहती हैं कि उसे लड़कियों की शिक्षा के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करना था।
इसलिए उसने यूपीएससी की तैयारी की। 2017 में यूपीएससी में उसका नंबर आया। लेकिन कुछ नहीं हुआ। 2018 में उसने फिर कोशिश की। आखिर 2020 में वह यूपीएससी पास करने में सफल रही। वह कहती हैं कि वह लड़कियों से बस यही कहना चाहती हैं कि वह लोग भी अपना सपना पूरा करें। जितना उनकी तरफ से हो पाएगा, वह सहयोग करेंगी।