ऐसे नंबर वे मोबाइल रिचार्ज की दुकान से फ़ोन नंबर खरदीते हैं। रिचार्ज वाले के पास फ़ोन नंबरों से भरा एक रजिस्टर होता है। इस नंबर को वे लड़की की सुंदरता के आधार पर पुरुषों को बेचते हैं ठीक ठाक दिखने वाली के लिए 50, सुंदर के लिए 200।
लेखन – सुचित्रा
बिहार में 9 से अधिक सिम कार्ड रखने वालों की सिम बंद कर दी जाएगी। ऐसे मोबाइल सिम कार्डों की संख्या 27.55 लाख के करीब है। बिहार में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने यह फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक लोगों को 3 महीने के अंदर ही अपनी 9 सिम कार्ड में से सिम को चुनना पड़ेगा कि वे कौन सा सिम कार्ड रखना चाहते हैं। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका 10 वां सिम बंद कर दिया जाएगा। सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है। ऐसे मामले उत्तर प्रदेश में देखे गए।
मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल करने के लिए लोग अधिक सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं जो साइबर क्राइम को बढ़ावा देता है। किसी अनजान नंबर से आपको कॉल आता है और आप इसका शिकार हो जाते हैं। आप सामने वाले के जाल में फंस जाते है और अपनी निजी जानकारी बता देते हैं। इससे आप का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है तो वहीं कुछ लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। ऐसे देश में न जाने कितने लोगों के साथ यह घटना हुई जिसकी वजह से वे कुछ नहीं कर पाए। कहने को भी हम ऑनलाइन साइबर क्राइम शिकायत कर सकते हैं पर इसका समाधान इतनी आसानी से होता नहीं है।
लड़की को वीडियो वायरल के नाम पर धमकाया
खबर लहिरया की रिपोर्ट के अनुसार, एक लड़की ने बताया कि कैसे उसे अनजान नंबर से कॉल आया और उसे सामने वाले ने धमकाया। आप नीचे दिए वीडियो में सुन सकते हैं। लड़की को डराया जा रहा है कि कॉल करने वाले के पास मोबाइल का डाटा है जिसको वह वायरल कर देगा जिससे वह मुँह नहीं दिखा पाएगी। यदि वह अपनी इज़्ज़त बचाना चाहती हैं तो उसको जुर्माना राशि देनी होगी लेकिन लड़की ने समझदारी से काम लिया और वह शिकार होने से बच गई।
सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल
सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल लड़कियों को परेशान करने के लिए भी किया जाता है। लड़कियों को कॉल कर के उनसे अश्लील बातें करना, उन्हें जानबुझ कर प्यारी बातों में फंसा कर उनकी तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल करने के लिए पुरुष इतने सारे नंबर का इस्तेमाल करते हैं।
साल 2017 में हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल राजेश प्रताप यादव ने अपना अनुभव शेयर करते बताया कि वह पिछले चार साल से एक कॉल सेंटर में काम करते हैं जहां 1090 हेल्पलाइन नंबर पर आई शिकायतों का जवाब देते हैं। लड़कियों, महिलाओं को कॉल करने वालों में युवा, बूढ़े, किशोर, ग्रामीण, शहरी, कामकाजी, बेरोज़गार शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया इनमें से कुछ ने जवाब दिया कि वह ‘मुझे वह पसंद है’ या ‘वह मेरी गर्लफ्रेंड है जिसने मुझसे बात करना बंद कर दिया है’।” इनमें से कुछ कहते हैं गलती से नंबर लग गया और कुछ सॉरी बोल देते हैं।
महिलाओं के नंबर की खरीद
फोन-इन सिस्टम को डिजाइन करने वाले इंस्पेक्टर जनरल नवनीत सेकेरा ने बताया कि “ये वे पुरुष हैं जो अपने मोबाइल फ़ोन पर कई नंबर डायल करते रहते हैं जब तक कि उन्हें दूसरी तरफ़ से किसी महिला की आवाज़ सुनाई न दे। जैसे ही वे ऐसा करते हैं, वे गंदी बातें करना शुरू कर देते हैं। ऐसे नंबर वे मोबाइल रिचार्ज की दुकान से फ़ोन नंबर खरदीते हैं। रिचार्ज वाले के पास फ़ोन नंबरों से भरा एक रजिस्टर होता है। इस नंबर को वे लड़की की सुंदरता के आधार पर पुरुषों को बेचते हैं ठीक ठाक दिखने वाली के लिए 50, सुंदर के लिए 200।”
आगे उन्होंने बताया, “इस सिस्टम में गुमनामी बहुत अहम है। अधिकतर पुरुष नकली नाम और पहचान का इस्तेमाल करके ये नंबर खरीदते हैं।”
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में शाहजहांपुर के 24 वर्षीय मोहम्मद ने बताया कि, “दो-तीन रिचार्ज दुकानें हैं जहां से हम लड़कियों के नंबर ले सकते हैं। एक दुकान ऐसी है जहां से मैं और मेरे दोस्त 30 रुपये में फोन नंबर खरीदते हैं। रिचार्ज की दुकान पर कभी पिता और बेटा बैठते हैं। जब बेटे की बारी आती है तो हम वहां जाते हैं।”
इसके बाद फोन नंबर मिल जाता है तो मोहम्मद ऐसी महिला को फोन करता है जिससे वह कभी मिला ही नहीं। वह उससे बात करता है और अपनी बातों में दोस्ती के लिए हाँ करवा लेता है।
इस तरह के कई मामले है जो सामने नहीं आ पाते क्योंकि लड़कियां भी तंग आ कर अपना कार्ड नंबर चेंज करने को मजबूर हो जाती है। महिलाओं को ये पता ही नहीं उनके नंबर इस तरह बाजार में ख़रीदे जा रहे उनका शोषण करने के लिए वो भी इतने कम दाम में। दूर संचार विभाग इतने लाख सिम कार्डों को बंद कर रही है लेकिन क्या इससे महिलाओं की सुरक्षा हो सकेगी। सूचना विभाग के अनुसार 9 सिम के बाद 10 वीं सिम बंद की जाएगी लेकिन बाकि सिम का वे इस्तेमाल कर सकते हैं। इतनी अधिक सिम का यदि कोई इस्तेमाल कर रहा है वो भी फर्जी नाम और पहचान से तो इसकी जाँच नहीं होनी चाहिए। देश में ऐसे कई लोग हैं जिनके नाम पर फर्जी लोग उनकी ईडी पर सिम कार्ड लेकर नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke