खबर लहरिया Blog 23 वर्षीय युवक की टीकमगढ़ जिले के जेल में हुई मौत

23 वर्षीय युवक की टीकमगढ़ जिले के जेल में हुई मौत

टीकमगढ़ जिले के अन्तर्गत आने वाले बल्देवगढ़ थाने के जेल में वृंदावन रैकवार नाम के व्यक्ति जिसकी उम्र 23 वर्ष थी| वह युवक धारा 376 के मामले में दो महीने से जेल में कैंद था| जिसकी  12 फरवरी 2020 को रात अचानक से जेल में मौत  हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को मिली परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, म्रतक के पिता धुंनु रैकवार बहन सुनीता का आरोप है कि उनके व्यक्ति कि जेल में मौत मारपीट करके हो  गई पीडित परिवार के लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और अस्पताल चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई और सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चकका जाम भी किया गया है|

जाम लगने की सूचना मिलते ही अधिकारी  मौके पर एस.के अहिरवार ऐडियम,मनोज प्रजापति एसडीएम अनिल मौर्या सभी अधिकारियों ने जा कर मृतक के परिजनों को पूरी जाँच का आश्वासन दिया| लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए|  लेकिन बहुत कोशिश कि गई और मामले में जयूडिशियल जाँच कि जा रही है का भरोषा देते हुऐ जाम खुलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं पुलिस प्रशासन हार्ट अटैक से हुई मौत का हवाला बता रही है|

 

इस मामले में प्रतीक कुमार जैन   जेल अधीक्षक का कहना है की वृंदावन रैकवार नाम के व्यक्ति के ऊपर धारा 376 का मामला था| जिसके तहत वो जेल में दो महीने से बंद था कल रात में 12 :45 के आस-पास हिचकियाँ आने की रिपोर्टर प्राप्त हुई और जैसे रिपोर्टर प्राप्त होती है, तो हम लोग यहाँ पर आते है उसको यहाँ से मैं खुद जेल के माध्यम से उसको अस्पताल लेकर गया और अस्पताल में डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया है तो मैने अंदर जाने की कोशिस की तो उन्होंने ये बताया की उसे अचानक से हिचकियाँ उठी है हिचकियाँ के बाद ही तुरंत उसे रिपोर्टर कोंट लगाई गयी है ये 15 मिनट में ये घटना हुई है|

जेल अधीक्षक  प्रतीक कुमार जैन से सवाल पूछा गया तो परिजनों ने आरोप लगाया है की वहां पर मारपीट हुई है पूरा क्या मामला है ? इस बारे में प्रतीक कुमार जैन ने बताया की हम लोगो ने खुद ही न्याय जांच की मांग की है  इसके अलावा प्रशासन को एसडीम साहब और कलेक्टर साहब को सूचित कर दिया है अन्य अधिकारी इस बात की जांच करेंगा जो भी जानकारी होगी जो भी होगा सब स्पष्ट और क्लियर हो जायेगा जो भी आरोप लग रहा है वो क्लियर हो जायेगा जमानत की जानकारी प्राप्त नहीं हमे लेकिन उसकी सुनवाई बराबर चल रही थी| अचानक से ये घटित हो गया है हम लोगों ने इसके बारे में तत्काल ही सुचना दी है न्यायलय को सभी अधिकारी लोगों को आवेदन भी दिया है तो पूरी जांच होगी और पूरी निष्पक्ष जांच की जायेगी और जो भी घटना में हुआ होगा वो आपके आगे सूचित किया जायेगा 

 इस मामले में एस.डी.एम का कहना है कि पोस्टमार्टम जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आयेगा उस पर कार्यवाही की जायेगी!

 

-रजनी प्रसाद