उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में नवंबर माह को ‘यातायात महा अभियान’ के रूप में मनाया जाता है। यह अभियान 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेगा। इस महीने को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में भी विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और दुर्घटना रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
रिपोर्ट – सुशीला, लेखन – सुचित्रा
निःशुल्क हेलमेट वितरण
इसी अभियान के अंतर्गत वाराणसी जिले में कैट थाना क्षेत्र के नदेसर यातायात चौकी पर यातायात महा अभियान के तहत आज 24 नवंबर 2025 को हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शिव हरी बीड़ा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी, तथा व्यापार मंडल के बग्गा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यहाँ लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अभियान की खास बात यह रही कि इसमें व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उन दिव्यांग भाई–बहनों को हेलमेट दिए गए, जो स्कूटी चलाते हैं, साइकिल का उपयोग करते हैं या छोटी गाड़ियाँ चलाकर अपने दैनिक कार्य पूरे करते हैं। इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना था कि सुरक्षा सभी के लिए है और हर नागरिक चाहे वह दिव्यांग क्यों न हो, सुरक्षित यात्रा उसका अधिकार और जिम्मेदारी दोनों है।
हेलमेट पाकर लाभार्थी खुश
अभियान के दौरान लाभार्थी मनीष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा मिला हेलमेट उनके लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा, “आज जो हेलमेट हमें प्रशासन ने दिया है, हम उसका पूरा उपयोग करेंगे। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करेंगे कि वे भी हेलमेट लगाकर चलें। इससे न केवल चालान से बचाव होगा, बल्कि हमारी अपनी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। पहले दिल में जरूर खयाल आता था कि काम तो चलता ही रहेगा, लेकिन आज प्रशासन और व्यापार मंडल द्वारा उठाई गई यह पहल सच में सराहनीय है। हमें खुशी है कि हमें हेलमेट दिया गया।”
अभियान के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते से आने–जाने वाले लोगों को रोककर हेलमेट वितरित किए गए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस अभियान का हिस्सा बन सकें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। संदेश स्पष्ट था “अगर बनारस को दुर्घटना मुक्त बनाना है तो हम सभी को मिलकर इस अभियान में योगदान देना होगा।”
इसी से जुड़ी एक खबर आज सामने आई, जिसमें बताया गया कि दो युवक बाइक से जा रहे थे और बिना हेलमेट होने के कारण उनका गंभीर दुर्घटना में सामना हो गया।
यह घटना फिर से यही याद दिलाती है कि यातायात नियमों के तहत हर व्यक्ति को हेलमेट पहनना चाहिए और बिना हेलमेट के घर से नहीं निकलना चाहिए।
पुलिस की ओर से बताया गया कि जनता को संवेदनशील बनाना जरूरी है ताकि वे नियम, कानून और यातायात अनुशासन को समझें और पालन करें। इसके लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
स्थानीय पुलिस और व्यापार मंडल के सहयोग से आज का हेलमेट वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिकारियों का कहना है कि “वाराणसी शहर, वाराणसी जनपद और पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र को दुर्घटना-मुक्त बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी ही इसका सबसे बड़ा उद्देश्य है।”
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

