खबर लहरिया खेल 2016 आई सी सी महिला विश्व कप: यादों के झरोखों से भारतीय क्रिकेट टीम

2016 आई सी सी महिला विश्व कप: यादों के झरोखों से भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी ट्वेंटी -20 विश्व कप 2016 के सेमीफ़ाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मगर जिस भावना के साथ टीम ने अपना प्रदर्शन दिया वो टीम को आगे ले जाने के लिए शुभ संकेत दे रहा है।

खेले गए मैचों की कुछ झलकियाँ-

भारत बनाम बांग्लादेश

बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान में खेले गए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 72 रनों से हराया | टूर्नामेंट की शुरुआत कप्तान मिताली राज ने शानदार शॉट लगाकर की | इस मैच में भारत ने 6 विकेटो के साथ 163 रन बनाए जो उनके टी-20 मैच में सबसे शानदार स्कोर रहा | बांग्लादेश ने 5 विकेट में सिर्फ 91 रन बनाए |

"Bangalore, INDIA - MARCH 15 : Anuja Patil of India celebrates the wicket of Fahima Khatun of Bangladesh during the Women's ICC World Twenty20 India 2016 match between India and Bangladesh at the Chinnaswamy stadium on March 15, 2016 in Bangalore, India. (Photo by Pal Pillai/IDI via Getty Images).."

Photo by Pal Pillai/IDI via Getty Images

भारत बनाम पाकिस्तान

इस मैच में भारत की टीम से लोगों को बहुत उम्मीदें थी | दिल्ली के फेरोज़ शाह कोटला मैदान में हुए मैच में पाकिस्तान ने पहलेशुरुआत कर 7 विकेट में सिर्फ 96 रन मारे | दूसरी पारी में 6 विकेट के गिरने के बाद भारत जब फॉर्म में आई तब बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा | दुक्क्वोर्थ लेविस के अधिनियम के अन्दर पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली |

"DELHI, INDIA - MARCH 19: The Pakistan team celebrates victory on the Duckworth Lewis method during the Women's ICC World Twenty20 India 2016 match between India and Pakistan at Feroz Shah Kotla Ground on March 19, 2016 in Delhi, India. (Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)"

(Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)

भारत बनाम वेस्ट इंडीज

इस मैच की जीत से वेस्ट इंडीज ने सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया | पर अफ़सोस की बात की इस मैच के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया | मोहाली में हुए मैच में वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट के साथ 148 रन मारे और भारत ने 9 विकेट में सिर्फ 111 रन बनाये |

"MOHALI, INDIA - MARCH 27: West Indies players celebrate a wicket during the Women's ICC World Twenty20 India 2016 match between West Indies and India at IS Bindra Stadium on March 27, 2016 in Mohali, India. (Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)"

(Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)

भारत बनाम इंग्लैंड

अगर आप भारत के टीम के फैन है, तो आपका दिल पिछले मैच में टूट गया होगा | इंग्लैंड के इनिंग में भारत ने बढ़िया खेल खेला और जीत की ओर जा रहे थे | मगर इंग्लैंड ने 8 विकेट में 92 रन बना के जीत हासिल की |

"DHARAMSALA, INDIA - MARCH 22: Tammy Beaumont of England hits the ball towards the boundary, as Sushma Verma of India looks on during the Women's ICC World Twenty20 India 2016 match between England and India at the HPCA Stadium on March 22, 2016 in Dharamsala, India. (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)"

(Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

लेख साभार : लेडीज फिंगर

फोटो साभार: icc/gettyimages