2 साल बाद किसी चुनावी रैली को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी, पीएम मोदी भी करेंगे 3 जनसभा
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 2 साल बाद चुनावी रैली में हिस्सा लेने जा रही हैं। वह कर्नाटक के बीजापुर में आज रैली करेंगी।
इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।
कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
बता दें कि पिछली बार यूपी चुनाव से पहले अगस्त 2016 में वाराणसी के रोड शो के दौरान सोनिया की तबीयत बिगड़ गई थी। उस समय उन्हें तुरंत दिल्ली लाया गया था। इस घटना के बाद सोनिया ने खुद को चुनावी रैलियों से दूर कर लिया था।
वहीं, पीएम मोदी आज कर्नाटक में 3 रैलियां करेंगे। वह विजयपुरा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के तूफानी प्रचार से कर्नाटक विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। भाजपा चुनाव को मोदी बनाम राहुल बनाने में जुटी है, तो कांग्रेस इसे सिद्धारमैया बनाम येदियुरप्पा के दायरे से बाहर नहीं निकलने देना चाहती है।