जिला बांदा| नरैनी कोतवाली अंतर्गत आने वाले करतल चौकी क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया|
लड़की और उसके परिवार वालों का आरोप है 6 जून को सुबह लड़की दरवाजे में झाड़ू लगा रही थी तभी उस ग्राम पंचायत के हल्का लेखपाल सुशील पटेल चार पहिया बोलेरो गाड़ी लेकर आए और लड़की को जबरदस्ती हाथ पकड़कर खींचते हुए ले जाकर गाड़ी में दबोच कर बैठा लिया और चले गए| लड़की के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन उसकी मां दौड़ती हुई पीछे गई तो उसको भी गाली गलौज और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और धक्का दिया जिससे वह गिर गई और वह गाड़ी भगाते हुए निकल गए रास्ते में लड़की के साथ अश्लील हरकत किया और दूर ले जाकर रेप भी किया| एक जगह गाड़ी गायों की झुंड से टकराई और धक्का लगने से गाड़ी का गेट खुल गया तो लड़की गाड़ी के नीचे गिर गई और उठकर वहां से भागी मां के चिल्लाने से परिवार के सभी लोग जाग गए और गाड़ी का पीछा किया मोटरसाइकिल से तो लड़की को उधर से आते हुए रास्ते में पाया| लड़की ने अपनी पूरी आपबीती अपने परिवार को बताई और वह तुरंत उसी दिन नारायणी कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आए लेकिन उनके ऊपर दबाव डाला जाता रहा राजी होने का और धमकी भी दी जाती रही 2 दिन तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई बहुत मुश्किल के बाद 8 जून को उनकी एफ आई आर दर्ज हुई लेकिन अभी तक लड़की का डॉक्टरी परीक्षण नहीं हुआ आज भी लड़की बांदा गई थी लेकिन पूरी तरह से डाक्टरी नहीं हुई महोबा के लिए कहा गया है लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उनकी लड़की के साथ इस तरह की हरकत की गई है जिससे काफी दिखते आएंगी उनकी लड़की को अपना आएगा इसलिए वह चाहते हैं कि जिस तरह उनकी लड़की के साथ हुआ है उस को कड़ी से कड़ी सजा मिले और तुरंत ही गिरफ्तारी की जाए| अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह थाने में आकर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे देंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब भी वह कहीं आते जाते हैं तो विपक्षी दल के आदमी उनका पीछा करते हैं जिससे उनको जान माल का खतरा भी है अगर उनके ऊपर कोई भी खतरा आता है तो इसकी जिम्मेदार भी पुलिस होगी क्योंकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है|
नरैनी कोतवाली एसओ गिरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि उनका मुकदमा लिख गया है और विवेचना की जा रही है विवेचना सीओ नरैनी कर रहे हैं| इसके बारे में आगे की जानकारी वही दे सकते हैं कि कहां तक मामला पहुंचा|
बाँदा: लेखपाल द्वारा बलात्कार पर लड़की के परिवार का बयान: न्याय नहीं मिला तो थाने में फांसी लगा लूंगा