खबर लहरिया ताजा खबरें 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा, 7 चरणों में होगा पूरा चुनाव

17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा, 7 चरणों में होगा पूरा चुनाव

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में करीब 90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके नई सरकार बनाएंगे। वहीं आपको बता दें कि इस चुनाव में इस सदी में पैदा हुए युवा मतदान करेंगे यानि 2019 में ऐसे मतदात वोट देने के पात्र होंगे जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 या इसके बाद हुआ है।

10 मार्च को चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा की। ये चुनाव 7 चरणों में होंगे, इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ ने की। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल, चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल, पांचवें चरण की वोटिंग 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सात वें व अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे।

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटो पर और सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।