पन्ना जिला के ब्लॉक अजयगढ़ के रामबाग मंदिर के पास बना तालाब छोटा तालाब के नाम से जाना जाता है| जहां 8 सितम्बर दिन मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे नहाते समय 17 वर्षीय नाम्बलिक युवक सुरेन्द्र पानी में डुब कर मौत हो गई|
संतोष कुमार रामविशाल का कहना है की यहां पर रोज बच्चे नहाते रहते हैं ऐसा कुछ नहीं होता था सुरेन्द्र पानी में नहा रहा था फिर अचानक से डूब गया उसी समय आस पास में लोगों की काफी भीड़ होने लगी सभी लोग उसे ढूढने चले गये बहुत देर बाद उसकी बॉडी मिला |
उसको बाहर निकाला गया और सुरेन्द्र के घर वालो को जानकारी दी गई |सुरेन्द्र के पिता बताते है की रोज की तरह आज भी घर से घूमने के लिए निकल गया था, लेकिन हमे नहीं पता था की ऐसा हो जायेगा नहीं तो हम लोग उसे जाने ही नहीं देते फिर अचानक से मोहल्ले के एक अंकित नाम के बच्चे ने बताया कि तुम्हारा लड़का छोटा तालाब में गिर गया है हम सभी लोग इकट्टे हो कर देखने गये उसके बाद मौके पर अजयगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और बच्चे का इलाज चालू किया गया जैसे ही डॉक्टर ने बच्चे को देखा तो डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया |
सुरेन्द्र घर में तीन बहनों में इकलौता भाई था जिसकी मां भी बीमार रहती हैं उन्होंने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है जबकि अनिल नाम के बच्चे ने बताया कि जो खंबे लगे हुए थे उसमें करंट आया था जिसकी वजह से झटके से वह पानी में गिरा और फिर उसकी मौत हुई|
इस मामले में अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राहुल यादव का कहना है
उन्हें पुलिस विभाग में सूचना दे दी है और पंचनामा तैयार करके बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी |
इस मामले में अजयगढ़ थाना के एस .आई जे.पी अहिरवार ने बताया है
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी