उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक नया आदेश जारी किया है। रिजवी ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ बोलना जरूरी होगा और ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अध्यक्ष ने कहा, ‘शिया वक्फ बोर्ड की जितनी भी वक्फ संपतियां हैं उन पर ऑर्डर जारी किया है कि 15 अगस्त के झंडारोहण कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा जरूर लगाया जायेगा। जो भी इंस्टीट्यूट इसको फॉलो नहीं करेगा हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
आपको बता दें कि रिजवी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अयोध्या में मंदिर निर्माण का समर्थन करते हुए उन्होंने अपनी तरफ से 10 हजार रुपये भी दान किए थे।
कुछ दिन पहले ही रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि धर्म के नाम पर चांद-सितारे वाले हरे झंडे (पाकिस्तान मुस्लिम लीग) लहराने पर रोक लगे।