जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कोतवाली कुलपहाड़ चौकी बेलाताल की रहने वाली 14 साल की इंजिला को 21 नवंबर को एक दिन के लिए चौकी प्रभारी बनाया गया। इंजिला महोबा के नवोदय जवाहरलाल स्कूल में पढ़ने वाली नवीं कक्षा की छात्रा है। एक दिन की चौकी प्रभारी बनने से वह बहुत खुश है। उसने बताया कि यह दिन उसके लिए हमेशा यादगार रहेगा और वह यह दिन कभी भी नहीं भूल पाएगी।
इंजिला ने आगे बताते हुए कहा कि उसे मिशन शक्ति के तहत चौकी प्रभारी बनाया गया। चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने उसे चौकी को अच्छे से तरह दिखाया और उसे बताया की काम किस तरह से होता है। उन्हें काम के दौरान कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चौकी प्रभारी सुनील तिवारी का कहना है कि उन्हें मिशन शक्ति की तरफ से यह सब करने का आदेश आया था।
इसलिए उन्होंने सबसे पहले विद्यालयों में उन लड़कियों के बारे में पता लगाया, जो पढ़ाई और बोलचाल में काफी अच्छी हैं। जिसके बाद उन्होंने एक लड़की को चौकी प्रभारी का कार्यभार संभालने के लिए इंजिला को चुना।