यूपी के सुल्तानपुर, मथुरा, आजमगढ़, चित्रकूट, रायबरेली और अन्य क्षेत्र में 14 आईएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अफसरों को नए पद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर नियुक्त किया गया। ये आईएएस अधिकारी 2022 बैच के हैं इन्हें अब ट्रेनिंग के बाद नए पद की जिम्मेदारी दे दी गई है। इसकी सूचना कल मंगलवार 20 अगस्त को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने दी। यूपी के सुल्तानपुर, मथुरा, आजमगढ़, चित्रकूट, रायबरेली और अन्य क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।
आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारीयों इन क्षेत्रों के बने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
IAS श्रुति शर्मा – देवरिया
IAS त्कर्ष द्विवेदी -सोनभद्र
IAS प्रफुल्ल कुमार शर्मा – रायबरेली
IAS मनमोहन मीना – मुरादाबाद
IAS आलोक प्रसाद – बहराइच
IAS कुमार सौरभ – जौनपुर
IAS नेहा ब्याडवाल – जालौन
IAS पूजा साहू – चित्रकूट
IAS दीक्षा जोशी – हरदोई
IAS गामिनी सिंघला – सुल्तानपुर
IAS अभिनव जे. जैन – मथुरा
IAS सुनील कुमार धनवंता – आजमगढ़
IAS उत्सव आनंद – शाहजहांपुर
IAS रामेश्वर सुधाकर सबबनवाद – गाजीपुर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’