महाराष्ट्र के जलगांव में मुंबई जा रही रेल दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी जलगांव कलेक्टर आयुष प्रसाद ने दी। यह घटना कल बुधवार 22 जनवरी 2025 की शाम करीब 4:45 बजे की बताई जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और रेल मंत्रालय ने 1.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12533 जो लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जानकारी दी कि यह घटना आग लगने की अफवाह की वजह से हुई थी। अफवाह सुनकर किसी ने ट्रेन की चैन खींच दी और ट्रेन रुक गई जिससे लोग घबराकर पटरी पार करने लगे। इसी दौरान बैंगलुरू जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
मृतकों को आर्थिक सहायता
रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपए, घायलों को 50,000 रुपए और जिन्हें मामूली चोट आई है उन्हें 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मृतकों की संख्या
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 13 लोगों की मौत में नौ पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। इसकी जानकारी जलगांव सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय गायकवाड़ ने दी।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने ये भी कहा घटनास्थल में रेल सुविधा सुचारु रुप से चालू है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’