खबर लहरिया Blog चित्रकूट व पीलीभीत में सड़क दुर्घटना से 12 लोगों की मौत, हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर शो के दौरान 2 की मौत

चित्रकूट व पीलीभीत में सड़क दुर्घटना से 12 लोगों की मौत, हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर शो के दौरान 2 की मौत

हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर शो के दौरान एक महिला की मौत हो गई और उसके नौ वर्षीय बेटा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, थिएटर में बुधवार 4 दिसंबर 2024 देर रात को करीब 9.30 बजे का शो था। इस शो में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

12 people killed in road accidents in Chitrakoot and Pilibhit, 2 dead during 'Pushpa-2' premiere show in Hyderabad

                                                    कार दुर्घटना की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

यूपी के चित्रकूट में आज शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 5:00 बजे रैपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया बोलेरो में 11 लोग सवार थे। इसी तरह की दूसरी घटना पीलीभीत से सामने आई जहां कार पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गिई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। कार में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। वहीं एक हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर शो के दौरान एक महिला की मौत हो गई और उसके नौ वर्षीय बेटा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, थिएटर में बुधवार 4 दिसंबर 2024 देर रात को करीब 9.30 बजे का शो था। इस शो में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

ये भी पढ़ें – बांग्लादेश और हमारा आंतरिक विमर्श

चित्रकूट में सड़क दुर्घटना

चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक महिंद्रा बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई। बोलेरो प्रयागराज से आ रही थी, जबकि ट्रक रायपुरा से आ रहा था।”

यह घटना झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज गांव के रहने वाले लोग रहने वाले थे। प्रयगराज से वापस लौटते समय रैपुरा कस्बे के पास कर्वी की तरफ से आ रहे डम्फर ट्रक से उनकी आमने सामने टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, चालक को झपकी लगने से ये हादसा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पीलीभीत में कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरी

पुलिस अधीक्षक (पीलीभीत) अविनाश कुमार पांडे ने पीटीआई वीडियो को बताया, “उत्तराखंड के खटीमा से कुछ लोग एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे। मारुति अर्टिगा नामक कार में 11 लोगों के साथ वापस लौट रहे थे। कार नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर शो के दौरान 32 वर्षीय महिला और 19 वर्षीय युवक की मौत

12 people killed in road accidents in Chitrakoot and Pilibhit, 2 dead during 'Pushpa-2' premiere show in Hyderabad

                                                 हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग की तस्वीर (फोटो साभार: द हिन्दू)

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है। साउथ के अभिनेता अल्लू अर्जुन को चाहने वाले भी बहुत है। उसकी एक झलक पाने को लोग ऐसे भागते हैं कि उन्हें अपनी और दूसरे की जान की परवाह ही न हो। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बुधवार 4 दिसंबर 2024 की घटना है। हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली स्थित संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन को देखने आई भीड़ से भगदड़ मच गई जिसकी वजह से दम घुटने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका नौ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

अभिनेता अल्लू अर्जुन और अन्य पर मामला दर्ज

अमर उजाला की रिपोर्ट बताती है कि पुलिस ने मृतका के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में शिकायत दर्ज की। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुष्पा-2′ की स्क्रीनिंग के दौरान 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से मौत

पुष्पा-2′ की स्क्रीनिंग के दौरान एक और घटना सामने आई जहां एक 19 वर्षीय युवक डोड्डाबल्लपुर के पास बाशेट्टीहल्ली में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग देखने के लिए जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने तेज आती ट्रेन की और ध्यान नहीं दिया और उसकी मौत हो गई।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि पुलिस ने बताया, “प्रवीण और उसके दो दोस्त सुबह 10 बजे के शो के लिए गांधीनगर के वैभव थिएटर जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय प्रवीण तेज रफ्तार ट्रेन को देख नहीं पाया और लोकोमोटिव इंजन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो दोस्त, जो यह सब देख रहे थे, डरे हुए थे और मौके से भाग गए।”

इन घटनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सड़क दुर्घटनाएँ और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की कमी जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। लोगों को अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और अधिकारियों को भी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke