जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कोतवाली कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ गांव लालपुर में 9 फरवरी को जीओ कीपैड फ़ोन के फटने का मामला सामने आया है। परिवार में से रतन कुशवाहा का कहना है कि उनके बच्चे रात को तकरीबन 10 बजे फोन पर मोटू-पतलू देख रहे थे। उनके बेटे धर्मेंद्र के हाथों में फोन था। कार्टून देखते हुए अचानक से फोन फूट गया और धर्मेंद्र के माथे पर जा लगा। जिससे सभी परिवार वाले घबरा गए। रतन की बेटी का कहना है कि जब हादसा हुआ तब वह किसी और कमरे में थी।
फोन फटने के बाद धर्मेंद्र को काफी चोट आयी। जिसके बाद उसे उसके माता-पिता द्वारा महोबा जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल महोबा के डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि फोन ब्लास्ट होने की वजह से बच्चे को चोट लगी है और उसका उपचार कर दिया गया है। जिसके बाद बच्चे को झाँसी के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है । ऐसे में यह सवाल आता है कि आखिर किस वजह से जीओ कीपैड फोन फूटा? क्या फोन में कोई तकनीकी खराबी थी ?