शुद्ध वातावरण और पौधा रोपण के लिए सरकार ने 100 करोड़ पौधा रोपण मिशन अभियान चलया है,जिसके तहत युवाओं ने मिलकर किया वृक्षारोपण यह मामला पन्ना जिले के ब्लॉक गुनौर के पुरेना का है,जहां फलदार पौधे पार्क और आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ विद्यालयों में लगाये गये हैं,जिसमें युवाओं और महिलाओं ने भी मिलकर अपना भारी योगदान दिया |
लोगों का कहना है कि
हमारे देश में जिस तरह से जंगल नष्ट होते हुए दिखाई दे रहे हैं और शुद्ध वायु नहीं मिल पा रही है वातावरण भी काफी अशुद्ध होता जा रहा है जिससे लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है और बीमार भी फैल रही है| इन्ही सब चीजों को देखते हुए सरकार ने पौधा रोपण करवाने का आदेश दिया है| जिसको सभी लोग जोरो से वृक्ष रोपण का काम शुरू करके निभा रहे हैं, जिससे मिशन पूरा हो सके और प्रकृति भी हरी-भरी हो सके |
वृक्ष लगाने से किसानों को होंगे फायदे
युवा समाजसेवी बृजभान पटेल, किसानों का कहना है की यदि हम ये पौधा लगा रहे हैं,तो हम लोगों को फायदा भी है,क्योकिं शुद्ध वायु और वातावरण के साथ -साथ हमें एक आमदानी भी हो सकती है आगे चल कर क्यूंकि हम लोग और कोई कारोबार नहीं कर पाते हैं, जिससे हमे आमदनी हो पाए इस लिए सभी वृक्ष का देखभाल करेंगे और पौधे लगाएंगे तो हमारे लिए भी अच्छा होगा और सरकार के लिए भी इस लिए |
सभी लोग एक एक वृक्ष भी लगाएंगे तो हमारी वन संपदा पहले जैसे ही हो जाएगी और प्रकृति से होने वाली सभी परेशानियों का समाधान भी हो जाएगा क्योंकि प्रकृति ही जीवन है बिना वृक्ष के कुछ भी संभव नहीं अर्थात अगर स्वस्थ रहना है तो वृक्ष भी लगाना होगा वृक्ष लगाना भी अब प्रकृति के लिए उतना ही आवश्यक हो गया है जितना कि एक मनुष्य को खाना आवश्यक है वन को नष्ट देखते हुए ही सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं चलाई हैं, जैसे पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ और मनरेगा योजना के तहत किसानों को भी फ्री में पेड़ दिए गए ताकि किसान और सरकार दोनों को फायदा हो किसान पेड़ों के फल बेच कर अपना भरण पोषण कर सकते हैं और सरकार से जो योजना चलाई जा रही है उस को सफल बना सके|
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल युवा रामरूप पटेल सहायक सचिव पुरैना, समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी रोहित पटेल,प्रदीप पटेल,सोनम पटेल,आरती पटेल,शिवम् पटेल,जगदीश पटेल,राहुल पटेल, सहित बाल युवाओं ने भाग लिया।