मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची जारी की है। फोर्ब्स की इस सूची में कुल 75 लोगों की रैंकिंग की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट के टॉप टेन में जगह मिली है।
जबकि, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहली बार इस सूची में पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे।
मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली लोगों में से 75 की फोर्ब्स 2018 की सूची में 9वें स्थान पर हैं, जिन्होंने दुनिया को बदल दिया है।
फोर्ब्स ने कहा कि पृथ्वी पर दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में मोदी बेहद लोकप्रिय हैं। फोर्ब्स ने कहा कि हाल के वर्षों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी चिनफिंग के साथ आधिकारिक यात्राओं के दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी छवि को उभारा। जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वह एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हैं। लिस्ट में 41.2 अरब डॉलर के शुद्ध मूल्य के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 32वें स्थान पर अन्य भारतीय हैं।