लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट राज्य सरकार से हर पंद्रह दिन में इस बारे में पूछताछ करेगी। हड़ताल 11 नवंबर से 22 नवंबर तक चली। कर्मचारियों की अभी चार मांगे पदोन्नति, सफाई कर्मचारियों को सीधे वेतन देने, चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने और सीधी भर्ती करना मानीं गईं हैं। अन्य मांगों पर सरकार विचार कर रही है। ऐसे में मामले की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा। कोर्ट ने सरकार और कर्मचारियों के बीच बाकी मांगों को लेकर बातचीत जारी रखने के आदेश दिए हैं। 3 दिसंबर को इस बारे में अगली सुनवाई होगी।
हड़ताल मामले पर नज़र रखेगी अदालत
पिछला लेख